इंदौर में अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने “GIS Based Crime Hot Spot Mapping and Predictive Policing Project” लॉन्च किया। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने 1 मार्च 2025 को इसका शुभारंभ किया।

इस सिस्टम में 2024 में हुए अपराधों का डाटा, हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की जानकारी और अपराध स्थलों का विश्लेषण किया जाएगा। इससे पुलिस को संभावित अपराध स्थलों और समय की पहचान में मदद मिलेगी, जिससे प्रभावी पुलिसिंग हो सकेगी।

प्रारंभिक चरण में इसे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा परखा जाएगा। भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जोड़ने की योजना है। इस प्रोजेक्ट में निरीक्षक इंदल सिंह पंडितिया और होलकर साइंस कॉलेज के प्रो. शैलेष कुमार चौरे की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *