पुलिस थाना आजाद नगर की बड़ी कार्रवाई:
इंदौर,07 मार्च 2025: शहर में राहगीरों से मोबाइल झपटने वाले गिरोह पर पुलिस थाना आजाद नगर ने कार्रवाई करते हुए चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटे गए 19 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई थी। पुलिस उपायुक्त विनोद कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार शर्मा और सहायक पुलिस आयुक्त करणदीप सिंह के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
यह है घटनाक्रम
बीती 11 फरवरी 2025 को फरियादी खुशी बेनन (22 वर्ष) निवासी खाती मोहल्ला, इंदौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि आजाद नगर स्थित कबीर मंदिर के पास अज्ञात बाइक सवार ने उनका मोबाइल झपटकर फरार हो गया। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 162/25 धारा 304(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
तकनीकी जांच और गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने करीब 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
फुटेज में आरोपी वारदात के बाद स्कीम नंबर 140, पिपल्याहाना पहुंचे और वहां कपड़े बदलकर पहचान छिपाने की कोशिश की।
मुखबिर की सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी विकाश उर्फ बच्चा (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में विकाश ने अपराध स्वीकार किया और अन्य तीन साथियों के नाम उजागर किए।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के अन्य तीन सदस्यों को भी धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी
- विकाश उर्फ बच्चा (19) – निवासी विराट नगर, मूसाखेड़ी, इंदौर
- वरुण श्रीवास – निवासी मयूर नगर, मूसाखेड़ी, इंदौर
- रोहित उर्फ काला (25) – निवासी इदरीश नगर, मूसाखेड़ी, इंदौर
- सुनील इंगले (30) – निवासी रामनगर, मूसाखेड़ी, इंदौर
गिरोह का तरीका और मकसद
आरोपी राहगीरों से झपटमारी कर मोबाइल लूटते थे।
चोरी किए गए मोबाइल झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को बेचकर नशे के लिए पैसे जुटाते थे।