वर्ष 2024 मे अभी तक कुल 705 गुम मोबाईल आवेदकों को किए गए सुपुर्द

इंदौर,03 सितंबर 2024: इंदौर पुलिस अपराध शाखा (सायबर सेल) द्वारा सिटीजन कॉप एप्लीकेशन के गुम मोबाईल फोन की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए वर्ष 2024 की शिकायतों का निराकरण कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गुम मोबाईल फोन जो कि इंदौर सहित देश के विभिन्न शहरो में चल रहे थे, जिन्हे क्राईम ब्रांच टीम द्वारा बरामद किया गया। कुल 204 मोबाईल फोन जप्त किये गये हैं जिसमें हजारों रूपयें की कीमत के मंहगे मोबाईल फोन शामिल हैं, बरामद मोबाईल फोन में 03 आईफोन, 12 वन प्लस, 21 सेमसंग, 35 ओप्पों, 65 वीवों, 25 रेडमी, 29 रियल मी, 04 पोको ए02 हॉनर, 02 टेक्नो, 02 नोकिया, 02 मोटोरोला, 02 आईक्यू, कंपनियों के हैं। पुलिस ने दावा किया है कि वर्ष 2024 में अभी तक कुल 705 गुम मोबाईल आवेदकों को सुपुर्द किए गए हैं।

सिटीजन कॉप एप्लिकेशन के माध्यम से लोगों द्वारा ऑनलाइन शिकायतों के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए, क्राइम ब्रांच ने इस प्रणाली की प्रभावशीलता को साबित किया है। इस एप्लिकेशन में ‘Report Lost Article’ फीचर के तहत गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन की शिकायत आसानी से दर्ज की जा सकती है, जिससे आवेदकों को सीधे रिपोर्ट नंबर और रसीद प्राप्त होती है।

पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि वे सिटीजन कॉप एप्लिकेशन का उपयोग कर आपराधिक गतिविधियों की सूचनाएं और शिकायतें ऑनलाइन दर्ज करें। इससे न केवल उनका समय बचेगा, बल्कि पुलिस को भी त्वरित कार्यवाही करने में मदद मिलेगी।

मोबाइल गुमने या चोरी होने की शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया:

  1. प्ले स्टोर से सिटीजन कॉप एप डाउनलोड करें।
  2. खोए/चोरी की शिकायत विकल्प का चयन करें।
  3. एग्री करें।
  4. खोई/चोरी हुई वस्तु का चयन करें – MOBILE+SIM CARD।
  5. पूरा फॉर्म भरें, बिल/थाने की शिकायत की फोटो अपलोड करें और वैकल्पिक नंबर दर्ज करें।
  6. सबमिट करें और कन्फर्म करें।
  7. कंप्लेन नंबर सेव करें।

मोबाइल मिलने पर शिकायत में दर्ज वैकल्पिक मोबाइल नंबर पर सूचित किया जाएगा।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *