सिटीजन कॉप एप्लीकेशन पर गुम मोबाइल शिकायतों पर इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता
इंदौर, 30 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच ने सिटीजन कॉप एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त गुम मोबाइल शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए लगभग 25 लाख रुपये मूल्य के 115 गुम मोबाइल फोन आवेदकों को वापस किए।
गुम मोबाइल फोन मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों सहित राजस्थान, उत्तरप्रदेश, और महाराष्ट्र जैसे अन्य राज्यों से भी बरामद किए गए। बरामद मोबाइल फोन में iPhone, OnePlus, Samsung, Redmi, Vivo, Oppo, Nokia आदि कंपनियों के महंगे फोन शामिल हैं। 2024 में अब तक 986 गुम मोबाइल फोन आवेदकों को सुपुर्द किए गए हैं।
सिटीजन कॉप एप्लीकेशन के फीचर्स:
गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकने वाली यह एप्लीकेशन प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क नंबर और ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की सुविधा प्रदान करती है।
इसमें “Report Lost Article” नामक फीचर के माध्यम से गुम वस्तु की ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है।
शिकायतकर्ता को ऑनलाइन शिकायत क्रमांक प्राप्त होता है, जिसका उपयोग वह अपनी गुम सिम बंद कराने या नई सिम जारी कराने में कर सकता है।
गुम मोबाइल फोन की शिकायत पर कार्रवाई की प्रक्रिया:
मोबाइल गुम होने के बाद उसे ढूंढने के लिए क्राइम ब्रांच की साइबर सेल टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान किया जाता है।
यदि मोबाइल फोन चालू होता है, तो उसे बरामद किया जाता है।
अगर गुम मोबाइल का उपयोग नहीं हो रहा है, तो उसे ढूंढ पाना मुश्किल हो जाता है।
क्राइम ब्रांच की अपील:
इंदौर पुलिस ने आम जनता से सिटीजन कॉप एप्लीकेशन का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की है। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई भी सुनिश्चित होगी।
शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया:
सिटीजन कॉप एप डाउनलोड करें।
खोई/चोरी हुई वस्तु की शिकायत विकल्प चुनें।
आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
शिकायत सबमिट करें और शिकायत क्रमांक को सुरक्षित रखें।
मोबाइल मिलने पर आपके वैकल्पिक नंबर पर सूचना दी जाएगी।
इंदौर पुलिस की यह पहल ऑनलाइन शिकायत प्रणाली के प्रति विश्वास को बढ़ावा दे रही है और जनता को डिजिटल माध्यम से जोड़ रही है।