इंदौर, 29 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: नव वर्ष आगमन के 2 दिन पहले इंदौर से 3 थाना प्रभारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इनमें जीआरपी से निरीक्षक संजय शुक्ला, परदेसीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी और कनाडिया थाना प्रभारी योगेन्द्र सिसोदिया को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, भोपाल तत्काल प्रभाव से स्थानत्रित कर दिया गया है। इन तीनों निरीक्षकों को प्रति नियुक्ति पर Economic Offences Wing’ (EOW) भेजा गया है। आदेश 29 दिसंबर को जारी हुए हैं।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।