450 करोड़ रुपये की लागत से 23 सड़कों का निर्माण एक साथ प्रारम्भ
इंदौर, 25 अप्रैल 2025: मध्य प्रदेश के इंदौर के सांवेर विधानसभा के वार्ड क्रमांक 19 में 32 करोड़ रुपये की लागत से एमआई-10 से एमआर-12 (ग्राम कुमैडी–भंगिया) को जोड़ने वाली सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पार्षद एवं निगम अधिकारी मौजूद रहे। यह कार्य विशेष केंद्रीय सहायता के तहत किया जा रहा है।
महापौर ने जानकारी दी कि मास्टर प्लान के अंतर्गत इंदौर में 450 करोड़ रुपये की लागत से 23 सड़कों का निर्माण एक साथ प्रारंभ हुआ है, जिनमें 100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं सांवेर क्षेत्र में हैं। जल संकट के समाधान हेतु नई पानी की टंकी का टेंडर स्वीकृत हुआ है तथा भविष्य में 900 MLD जल आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है। नगर निगम सीमा में शामिल 29 गांवों के विकास हेतु 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
महापौर ने की समीक्षा
इधर, महापौर ने पश्चिम इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर ड्रेनेज, सड़क और निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। चाणक्यपुरी से राजमहोल्ला तक आधुनिक तकनीक से ड्रेनेज लाइन निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। नागरिकों से संवाद कर समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देश भी दिए गए।