इन्दौर ,28 फरवरी 2025
इंदौर के थाना संयोगितागंज में पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर 177 लावारिस और जप्त वाहनों की नीलामी कराई गई। इनमें 173 दोपहिया और 4 चारपहिया वाहन शामिल थे। नीलामी प्रक्रिया थाना प्रभारी सतीश कुमार पटेल और पुलिस अधिकारियों की टीम ने पूरी की। इस नीलामी में सबसे अधिक बोली 20,01,000 रुपये की मोहम्मद सलीम ने लगाई। वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में संपन्न इस कार्यवाही में पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यह पिछले चार महीनों में दूसरी बड़ी नीलामी थी।