इंदौर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव
कलेक्टर आशीष सिंह ने दिए निर्देश, दोपहर 12 बजे के बाद नहीं लगेंगी कक्षाएं
इंदौर, 19 अप्रैल 2025 – इंदौर में लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन के आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश के अनुसार, जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय तथा अनुदान प्राप्त विद्यालयों — जो सीबीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल या अन्य किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से संबद्ध हैं — में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक की कक्षाएं अब दोपहर 12 बजे के बाद संचालित नहीं की जाएंगी। यह व्यवस्था 30 अप्रैल 2025 तक प्रभावी रहेगी।
हालांकि, इस अवधि में परीक्षाएं एवं मूल्यांकन से जुड़े कार्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलते रहेंगे।
कलेक्टर द्वारा यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन से इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित करने की अपील की है, ताकि बच्चों को गर्मी से होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके। आपको बता दें महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्कूलों के समय बदलने को लेकर कलेक्टर को चिट्ठी लिखी थी और सोशल मीडिया पर भी लगातार मांग उठ रही थी जिसके बाद यह समय परिवर्तन किया गया है।