स्टेट जीएसटी की टीमें इंदौर के ओधयोगिक क्षेत्रों में आज-कल में कर सकती हैं छापेमार कार्यवाही

इंदौर, 15 नवंबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: मध्य प्रदेश के इंदौर की औद्योगिक नगरी पीथमपुर और शहर से सटे सांवेर रोड पर जीएसटी #GST की टीमें आज सुबह से ही सक्रिय दिखाई दे रही है। स्टेट जीएसटी #SGST के अनेक अधिकारी टैक्सियों में यहाँ भ्रमण करते हुए दिखाई दिये हैं। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो टीमें एकत्र होकर यहाँ संचालित औद्योगिक इकाइयों में आज-कल में छापेमार कार्यवाही कर सकती हैं। स्टेट जीएसटी के पास दोनों ही औद्योगिक क्षेत्रों में संचालित कई इकाइयों द्वारा कर अपवंचन (टैक्स चोरी) की सूचनाएँ मौजूद हैं। बताया जा रहा है इन्हीं सूचनाओं के आधार पर कार्यवाही करने की तैयारियां ज़ोर-शोर पर हैं।