इंदौर, 03 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में और भारत की केंद्र सत्ता का नेतृत्व करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और भाजपा की बैक बोन कहे जाने वाले तमाम आनुसांगिक संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा इन दिनों सकल हिन्दू समाज से एक आव्हान किया जा रहा है। इंदौर, भोपाल समेत राज्य के कई स्थानों पर बुधवार यानि 4 दिसंबर को एक रैली का आयोजन किया जा रहा है। अब तय है कि रैली का आयोजन है तो निश्चित ही कार्यक्रम का कोई उद्देश्य भी होगा। उद्देश्य है बांग्ला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सकल भारतीयों का नहीं महज सकल हिंदुओं को सड़कों पर उतारना, फिर यहाँ से सवाल है कि सड़कों पर उतरने से क्या होगा ? भाजपा विचार धारा समर्थित नेताओं का इस पर जवाब है कि यहाँ की सड़कों से उठाई गई आवाज संयुक्त राष्ट्र यानि यूनाइटेड नेशंस (यूएन) तक पहुंचाना है। अब आप पूछेंगे कि आखिर इस खबर को इंदौर के प्रत्येक नागरिक को ध्यान देने का हम क्यों कह रहे हैं ? दरअसल आयोजन से जुड़े संगठनों के साथ इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने भी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इंदौर के किन किन रास्तों पर आयोजन के मद्देनजर आपको जाने से बचना चाहिए ?

कल सुबह लालबाग में होने वाले प्रदर्शन के दौरान यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी।

कल प्रातः 8:30 बजे से कलेक्ट्रेट से महू नाका की तरफ जाना, इसी प्रकार महू नाका से कलेक्टर कार्यालय की तरफ आने के लिए उक्त मार्ग का उपयोग करने से बचें। इसकी जगह निम्न मार्ग अधिक सुविधाजनक रहेंगे-

जो लोग कलेक्टर कार्यालय से महू नाके की तरफ जाना चाहते हैं वे लोग पल्सीकर चौराहे से मानिक बाग या चोइथराम मंडी होते हुए जा सकते हैं

कार्यक्रम में भाग लेने वाले अपने वाहनों को धोबी घाट , दशहरा मैदान एवं लालबाग में पार्क कर सकते हैं।

सुदामा नगर फूटी कोठी की तरफ से आने वाले व्यक्ति यदि गंगवाल या बड़ा गणपति की ओर जाना चाहे तो उन्हें चंदन नगर होकर गंगवाल की तरफ का मार्ग लेना चाहिए जो अधिक सुविधाजनक होगा।

विभिन्न व्यापारी संगठन भी समर्थन में
अहिल्या चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने बताया कि उनके संगठन से जुड़े सभी व्यापारिक संगठन, एसोसिएशन ने अपना काम 1 बजे तक बंद रखने का समर्थन दिया है। उन्होंने बताया कि अहिल्या चैंबर के क्लार्थ मर्चेन्ट्स एसोसिएशन, स्कूटर पार्ट्स विक्रेता संघ, पाइप एंड सैनिटरी व्यापारी संघ, सियागंज किराना होल सेल मर्चेंट्स, सीतला माता बाजार, खजूरी बाजार, न्यू सियागंज, टी मर्चेंट्स एसोसिएशन, इंदौर टाइल्स मर्चेंट एसोसिएशन आदि व्यापारी संगठनों ने बुधवार दोपहर 1 बजे तक अपने संस्थान बंद करने का निर्णय लिया है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *