इंदौर। शहर के रोबोट चौराहे पर यातायात प्रबंधन का कार्य कर रही टीम ने तत्परता दिखाते हुए एक लूट के आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। घटना उस वक्त हुई जब सूबेदार राजू सांवले व उनकी टीम यातायात व्यवस्था में लगे हुए थे। उसी दौरान एक राहगीर ने आकर बताया कि तीन लोगों ने मिलकर चाकू दिखाकर उसके 1900 रुपये छीन लिए हैं।

राहगीर की सूचना पर सूबेदार सांवले ने उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाया और बताए गए स्थान पर पहुंचे, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिले। जब टीम आगे बढ़ी तो वेलोसिटी टॉकीज की सर्विस रोड पर तीन संदिग्ध व्यक्ति जाते हुए नजर आए। पीड़ित ने उनमें से एक की पहचान करते हुए बताया कि इसी ने उसके रुपये छीने थे।

संदिग्ध ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन आरक्षक विष्णु (4430) और सूबेदार सांवले ने करीब 300 मीटर दौड़ लगाकर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी को रोबोट चौराहे लाया गया और आगे की कार्रवाई के लिए खजराना पुलिस के सुपुर्द किया गया।

यातायात पुलिस की सक्रियता और तेज कार्रवाई से एक लूट की घटना को तुरंत सुलझा लिया गया, जिसकी नागरिकों ने सराहना की है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *