स्कूली वाहनों पर कार्यवाही, 20 वाहनों से वसूला 55 हजार रुपये जुर्माना, 02 वाहन जब्त


इंदौर 10 जुलाई, 2024


क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा लोक परिवहन वाहनों, स्कूली वाहनों सहित अन्य वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। जिसमें वाहनों के फ़िटनेस , परमिट, बीमा, PUC, कर प्रमाण पत्र भी चेक किये जा रहे हैं। बसों में ओवरलोडिंग, अधिक किराया की भी जांच की जा रही है। लोगों को अपने वाहनों पर HSRP नम्बर प्लेट लगवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। स्कूल वाहनों की विशेष चेकिंग की जा रही है । जिसमें वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है। बच्चों, पालकों से चालक-परिचालक के व्यवहार के बारे में फीडबैक भी लिया जा रहा है। इस दौरान 20 स्कूल वाहनों सहित अन्य वाहनों पर मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही कर 55 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। मौके पर और ऑनलाइन दस्तावेज नहीं पाए जाने पर 02 वाहन जब्त भी किये गए।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।