परदेशिपुरा थाना पुलिस द्वारा होली के दिन तीन वकीलों के साथ हुई मारपीट और पुलिस पर कार्रवाई का विरोध
इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में होली के दिन एक वकील पर दर्ज किए गए प्रकरण के विरोध में वकीलों ने शुक्रवार को हाईकोर्ट चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कार्रवाई को गलत बताते हुए नाराजगी जाहिर की।
वकीलों ने टीआई के ड्राइवर की की पिटाई
विरोध प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने पुलिस के ड्राइवर से मारपीट की, जो कथित तौर पर नशे की हालत में था। वहीं, तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव से भी वकीलों की झड़प हो गई, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई।
पुलिस-वकील आमने-सामने
हाईकोर्ट चौराहे पर वकीलों के प्रदर्शन के कारण यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने हालात संभालने की कोशिश की, लेकिन वकील पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित रहे।
घटना को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं, वकीलों का कहना है कि जब तक उन पर दर्ज प्रकरण वापस नहीं लिया जाता, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।