फ़ाइल फोटो

इंदौर जिले में शाम 5 बजे तक 56.53 प्रतिशत मतदान

इंदौर जिले में दोपहर 3 बजे तक 48.04 प्रतिशत मतदान

इंदौर जिले में सुबह 11 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान

इंदौर जिले में सुबह 9 बजे तक 11.18 प्रतिशत मतदान

वोट डाल कर 56 दुकान पर पोहे- जलेबी खाने वालों की लगी कतार

इंदौर

मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट इंदौर में आज 13 मई को मतदान है। यहाँ कांग्रेस को छोड़ 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहाँ 28 लाख 10 हजार 374 मतदाताओं को वोट डालने हैं। यहाँ सुबह 11 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान हो चुका है, जबकि रुआती दो घंटों में 11.18 प्रतिशत मतदान हुआ है। इंदौर में सुबह मतदान की गति धीमी रही। बढ़ते पारे भीषण गर्मी की वजह से कई लोग सुबह सुबह ही वोट डाल आए हैं। इसके बाद कई लोग इंदौर की पलासिया स्थित 56 दुकान पहुंचे। यहाँ पोहे-जलेबी का लुत्फ उठाया। इंदौर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने 56 दुकान पर निशुल्ख पोहे- जलेबी रखे हैं। सुबह 10 बजे तक मतदान करके जाने वालों को निशुल्क पोहे – जलेबी खिलाये जा रहे हैं। यहाँ लोगों की कतार देखने मिली। इंदौर में  कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने भी डिस्काउंट कूपन ऑफर किए हैं।

पहले मतदान फिर पिता का अस्थि विसर्जन

इंदौर को मतदान में नंबर 1 बनाने हेतु पितृ शोक और घर मे रिश्तेदारों की आवाजाही के बावजूद इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के अमित सिकरवाल (समाजसेवी) अपने पूज्य पिताजी के अस्थि कलश लेकर हरिद्वार जाने के पूर्व मतदान करने पहुँचे। अमित को रविवार को अस्थि कलश लेकर हरिद्वार जाना था लेकिन लोकतंत्र के लिए मतदान को पहले चुना इसके लिए उन्होंने मतदान के बाद हरिद्वार जाने का निर्णय लिया।

पूर्व लोक सभा स्पीकर और इंदौर की 8 बार की सांसद रह चुकीं श्रीमती सुमित्रा महाजन ने किया मतदान

शांति पूर्ण निर्वाचन करवाना, अधिक से अधिक मतदान करवाने की ज़िम्मेदारी जिला प्रशासन पर होती है, इसमें जनसम्पर्क विभाग पर तमाम तरह की जिम्मेदारियाँ होती हैं। ऐसे में जिम्मेदारियों के निर्वहन के बीच अपने मत को दान देने की ज़िम्मेदारी जनसम्पर्क अधिकारियों ने बखूबी निभाई। इंदौर के जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल ने सपत्नीक सुबह सुबह ही वोट डाला, फिर जुटे काम में।

इंदौर जिले में सुबह 9 बजे तक 11.18 प्रतिशत मतदान हुआ।

देपालपुर- 14.68 प्रतिशत

इंदौर 2-10 प्रतिशत

इंदौर 3- 8.57 प्रतिशत

इंदौर 4- 10.23 प्रतिशत

इंदौर 5- 10.12 प्रतिशत

राऊ- 12.58 प्रतिशत

सांवेर- 12.5 प्रतिशत