इंदौर। जब भी स्वच्छता की बात होती है, इंदौर का नाम सबसे पहले आता है। Indore mahapor ने दावा किया कि अब कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम भी इंदौर की सफाई व्यवस्था के कायल हो गए हैं। उन्होंने तमिलनाडु की एम.के. स्टालिन सरकार को इंदौर से कचरा प्रबंधन सीखने की सलाह दी है।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव का बयान

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता विजन को अब विपक्ष भी स्वीकारने लगा है। यदि कोई शहर इस विजन को सही तरीके से लागू कर रहा है, तो वह इंदौर है।” उन्होंने कार्ति चिदंबरम के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि “जो भी शहर स्वच्छता व्यवस्था को समझना चाहता है, वह इंदौर आ सकता है।”

कार्ति चिदंबरम ने क्या कहा?

कार्ति चिदंबरम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा,
“खराब कचरा प्रबंधन, सड़क पर कुत्ते और मवेशी, टूटे फुटपाथ और गड्ढों वाली सड़कें चेन्नई की पहचान हैं।”
उन्होंने तंज कसते हुए तमिलनाडु सरकार को इंदौर से वेस्ट मैनेजमेंट सीखने की सलाह दी।

🔗 पूरी खबर पढ़ें: newso2.com

#Indore #SwachhBharat #MPNews #IndoreModel #KartiChidambaram #TamilNadu #WasteManagement #Congress #PMModi

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *