शहर की सूखी टंकियों और गंदे पानी पर कांग्रेस का हल्ला बोल
03 मई 2025
शहर में बढ़ते जलसंकट और नलों में आ रहे गंदे पानी के विरोध में कांग्रेस ने शुक्रवार को बड़ा प्रदर्शन किया। शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में मोती तबेला, हरसिद्धि, छत्रीपुरा, छत्रीबाग सहित विभिन्न क्षेत्रों से पदयात्रा निकालकर नगर निगम के खिलाफ मटके फोड़े गए और “पानी दो, पानी दो” के नारे लगाए गए।
कांग्रेस का आरोप है कि शहर के 85 वार्डों में जलसंकट चरम पर है। 40% से ज्यादा बोरिंग सूख गए हैं, नर्मदा की पाइप लाइन बिछाई तो गई है, लेकिन पानी नहीं आ रहा। वहीं, कांग्रेस समर्थित क्षेत्रों में टैंकर भी नहीं पहुंच रहे। यादव ने कहा कि जनता पानी के लिए दिनभर खाली बर्तन लेकर भटक रही है, लेकिन महापौर और भाजपा परिषद मस्त है।
उन्होंने कहा कि एक दिन छोड़कर पानी दिया जा रहा है, मगर पूरे माह का बिल लिया जा रहा है। होटल, अस्पताल और निर्माण स्थलों पर पानी बेचा जा रहा है। शहर में ड्रेनेज और नर्मदा की लाइनों के टूटने से गंदा पानी लोगों के नलों में पहुंच रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।
कार्यक्रम का संचालन दानिश खान ने किया और आभार एहतेशाम अली ने माना। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन और महिलाएं शामिल रहीं।