इंदौर फिर बना स्वच्छता का सिरमौर, वाराणसी को सिखाएगा स्वच्छता का पाठ

नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सुपर लीग में इंदौर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर देशभर में एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होने के बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त शिवम वर्मा व स्वच्छता टीम का इंदौर लौटने पर भव्य स्वागत हुआ।

राजबाड़ा पर जनप्रतिनिधियों, सफाई मित्रों और नागरिकों की उपस्थिति में स्वच्छता रैली निकाली गई। महापौर ने सफाई मित्रों को इस सफलता का असली हकदार बताते हुए उनके लिए प्रति माह ₹1000 स्वास्थ्य सहायता की घोषणा की।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान को इंदौर ने जनआंदोलन बनाया। भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि इंदौर अब वाराणसी की सफाई में सहयोग देगा।

आयुक्त शिवम वर्मा ने कहा कि इंदौर अपने नवाचारों से अन्य शहरों को भी स्वच्छता सिखाएगा। मीडिया और जनता के सहयोग से इंदौर लगातार आठवीं बार स्वच्छता में अव्वल रहा।

इंदौर अब ‘सुपर से भी ऊपर’—देश को देगा स्वच्छता का मंत्र।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *