इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव की बड़ी घोषणा
इंदौर, 7 मार्च 2025
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर इंदौर नगर निगम और अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) द्वारा महिलाओं को एक विशेष तोहफा दिया गया है। महापौर एवं एआईसीटीएसएल बोर्ड के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने घोषणा की है कि 8 मार्च 2025 को इंदौर शहर में संचालित सभी सिटी बसों, आई बसों एवं ई-बसों में महिलाएं नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी।
महिला दिवस पर मुफ्त सफर का लाभ कैसे उठाएं?
- महिलाएं बिना किसी टिकट के ब6सों में यात्रा कर सकेंगी।
- यह सुविधा केवल 8 मार्च 2025, शनिवार को उपलब्ध होगी।
- यह छूट इंदौर की सभी नगर बसों, आई बस (BRTS) और ई-बसों पर लागू होगी।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव का बयान
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, “महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और उन्हें विशेष सम्मान देने के उद्देश्य से इंदौर में यह सुविधा दी जा रही है। महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए यह एक सराहनीय कदम है।”
इंदौर में महिलाओं के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधाएं
इंदौर शहर महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन प्रणाली विकसित कर रहा है। AICTSL द्वारा संचालित आई बस (BRTS) एवं ई-बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे, महिला सुरक्षा गार्ड एवं ट्रैकिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इंदौर नगर निगम द्वारा दी जा रही नि:शुल्क बस यात्रा सुविधा महिलाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है। यदि आप इंदौर में हैं, तो इस विशेष अवसर का लाभ उठाएं और सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा का आनंद लें।