इंदौर में खेले जाएंगे आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप के मैच
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच भले ही इंदौर को न मिले हों, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों की निराशा आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप के मुकाबलों से दूर हो सकती है। 29 सितंबर से शुरू होने वाले आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है, जिसमें इंदौर को भी मैचों की मेजबानी का अवसर मिलेगा।
इंदौर समेत इन शहरों को मिली मेजबानी
आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए इंदौर, रायपुर, विशाखापट्टनम, मोहाली और तिरुवनंतपुरम को मेजबान शहरों के रूप में चुना है। हालांकि, इंदौर में कितने मैच होंगे और किन-किन टीमों के मुकाबले खेले जाएंगे, इसका शेड्यूल अभी तय नहीं हुआ है।
7 साल से IPL से वंचित इंदौर
मध्य प्रदेश को 2018 के बाद लगातार 7वें साल आईपीएल मैचों से दूर रखा गया है, जिससे क्रिकेट प्रेमियों में निराशा थी। इंदौर में आखिरी इंटरनेशनल टी-20 मुकाबला 14 जनवरी 2024 को भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था। इस मैच के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि 2025 के शेड्यूल में इंदौर को एक बड़ा मुकाबला जरूर मिलेगा।
अब तक होलकर स्टेडियम में 9 इंटरनेशनल मैच और 9 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं।
5 शहरों में होंगे 8 देशों के मुकाबले
आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप में कुल 8 टीमें भाग लेंगी। मेजबान भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं। शेष 2 स्थानों के लिए 9 अप्रैल से पाकिस्तान में क्वालिफायर मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, आयरलैंड, थाईलैंड और स्कॉटलैंड की टीमें भाग लेंगी।
क्वालिफाइंग टीमों के नाम फाइनल होने के बाद ही सभी मैचों का शेड्यूल घोषित किया जाएगा।