ज़ोमेटो करवा रहा था सांता क्लॉज़ की ड्रेस में डिलीवरी

इंदौर, 25 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126:  मध्य प्रदेश के इंदौर में कथित हिन्दू वादी नेताओं ने सैंटा क्लाज बने एक फूड डिलेवरी बॉय की ड्रेस उतरवा दी। यह मामला इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र का है जहां ज़ोमेटो फूड डेलीवरी बॉय फूड डिलीवर करने जा रहा था। लेकिन रास्ते में उसे कथित हिंदुवादी नेता मिल गए जिन्होने दबाव बनाकर उसकी ऊपर की ड्रेस उतरवा दी। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में डिलिवरी बॉय साफ कह रहा है यदि उसने ड्रेस उतारी तो उसकी नौकरी चली जाएगी। हैरान करने वाली बात यह भी है कि जिन कथित हिंदुवादियों ने यह हरकत की है उन्होने ही यह वीडियो वायरल भी किया है। हिंदू जागरण मंच के सुमित हार्डिया ने सैंटा की यह ड्रेस उतरवाई है।

पूरा मामला देखने के लिए हमारे यूट्यूब लिंक को क्लिक करिए :-

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।