जूझता रहा पुलिसकर्मी ....! घटना इंदौर के एमवायएच पुलिस चौकी की

जूझता रहा पुलिसकर्मी ….!

घटना इंदौर एमवायएच पुलिस चौकी की

इंदौर

मध्य प्रदेश के इंदौर के महाराजा यशवंत राव चिकित्सालय (एमवायएच) से इन दिनों हैरान करने वाली कई खबरें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में newso2 के हाथ लगा यह वायरल वीडियो सभी तरह के नियमों, क़ानूनों की हदों को पार करता हुआ साफ साफ दिखाई दे रहा है। सूत्रों ने बताया कि यह नजारा एमवायएच स्थित पुलिस चौकी का है।

नशे में धुत नजर आ रहे युवक और महिला से जूझता यह पुलिस कर्मी बेहद लाचार दिखाई दे रहा है। सूत्रों ने ये भी बताया कि इस वाकये के दौरान पुलिस कर्मी अपने वरिष्ठ अफसरों से मदद की गुहार करता रहा। कई फोन भी घनघनाए लेकिन खबर लिखे जाने तक यह घटनाक्रम ऐसे ही जारी था।

खबर अपडेट हो रही है।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।