इंदौर: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन कर रहा है। यह विशेष ट्रेन 9 जून 2025 को इंदौर से रवाना होगी और पुरी, गंगासागर, बाबा बैद्यनाथ और काशी विश्वनाथ सहित कई तीर्थस्थलों की यात्रा कराएगी।

ट्रेन का रूट और ठहराव

यह ट्रेन इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और अनूपपुर स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जहां से यात्री इसमें सवार हो सकते हैं।

यात्रा विवरण

  • अवधि: 9 रातें / 10 दिन
  • मुख्य तीर्थस्थल: पुरी, गंगासागर, गया, वाराणसी, अयोध्या

टिकट किराया (प्रति व्यक्ति)

  • SL इकॉनमी श्रेणी: ₹17,600
  • 3AC स्टैंडर्ड श्रेणी: ₹28,500
  • 2AC कम्फर्ट श्रेणी: ₹37,500

यात्रा सुविधाएँ

IRCTC द्वारा इस टूर में शामिल सुविधाएँ:
✔ आरामदायक रेल यात्रा (एलएचबी कोच)
✔ ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन
✔ स्थानीय यात्रा के लिए गुणवत्तापूर्ण बसें
✔ यात्रा कार्यक्रम के अनुसार होटल में ठहरने की व्यवस्था
✔ टूर एस्कॉर्ट्स और यात्रा बीमा
✔ ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग सेवाएं

बुकिंग और संपर्क जानकारी

यात्री IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुकिंग करा सकते हैं।

संपर्क करें:

🔹 इंदौर: 0731-2522200, 9321901865, 9321901866, 8287931711, 8287931624
🔹 भोपाल: 9321901862, 8287931723
🔹 जबलपुर: 0761-2998807, 9321901832, 7021091459

(स्रोत: आईआरसीटीसी, भोपाल)

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *