नृसिंह वाटिका में आयोजित होगा दो दिवसीय सावन मेला

इंदौर, 29 जुलाई 2024 :

7724038126

सकल दिगंबर जैन समाज युवा वेलफ़ेयर सोसायटी, इंदौर की हाल ही में हुई मीटिंग में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 13-14 अगस्त को आयोजित होने वाले सावन मेला में ‘मिसेज़ सावन’ वर्ष 2024 का चयन किया जाएगा। यह ख़िताब समाज की महिला को प्रदान किया जाएगा।

इस जानकारी को साझा करते हुए सावन मेला आयोजन की संयोजक ओशीन तलाटी, आकांक्षा जैन, और पायल जैन ने बताया कि मीटिंग मालगंज स्थित अरिहंत भोजनालय में आयोजित की गई थी। इस मीटिंग की अध्यक्षता वेलफ़ेयर सोसायटी की अध्यक्ष सोनम जैन और महासचिव प्रभा जैन ने की। मेला एयरपोर्ट रोड स्थित नृसिंह वाटिका में आयोजित होगा, जहाँ महिलाओं और युवतियों के लिए कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।

प्रस्तावित प्रतियोगिताओं में प्रमुख रूप से ‘मेरी छतरी के नीचे आजा’ प्रतियोगिता, ‘देश रंगीला फॉक डांस’ प्रतियोगिता, ‘देशभक्ति गीतों पर निःशुल्क तंबोला’, ‘जैन गॉट टेलेंट’, ‘एक दूजे के लिए’, और ‘देशभक्ति पर बच्चों का कवि सम्मेलन’ शामिल हैं।

इस मीटिंग में अध्यक्ष सोनम जैन, महासचिव प्रभा जैन के साथ पूजा कासलीवाल, रुचि गोधा, सोनाली जैन, ख़ुशबू सेठी सहित अन्य महिला सदस्य भी शामिल हुईं।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।