Oplus_131072

नेशनल डेस्क, 24 अगस्त (न्यूज़ ओ2)

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार, 24 अगस्त 2024 को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई। द हिंदू के मुताबिक, यह मुठभेड़ बारामूला के एक गांव में हुई, जहां सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी की थी।

गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया हुआ है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ अभी भी जारी है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

यह घटना जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोतरी के बीच हुई है। पिछले कुछ दिनों में कई मुठभेड़ हुई हैं और सुरक्षा बलों ने कई आतंकवादियों को पकड़ा या मार गिराया है।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।