नई दिल्ली, 27 अगस्त 2024 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मौजूदा सचिव जय शाह मंगलवार, 27 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन निर्विरोध चुने गए। 35 वर्षीय जय शाह के खिलाफ इस पद के लिए किसी ने आवेदन नहीं किया, जिससे चुनाव की आवश्यकता नहीं पड़ी और वे बिना किसी प्रतिस्पर्धा के इस प्रतिष्ठित पद पर चुने गए।

जय शाह मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। शाह 1 दिसंबर से चेयरमैन का पद संभालेंगे। ग्रेग बार्कले, जो कि न्यूजीलैंड से हैं, 2020 से ICC के चेयरमैन थे। ICC ने 20 अगस्त को जानकारी दी थी कि बार्कले तीसरी बार इस पद पर नहीं बने रहेंगे, और वे नवंबर में अपना पद छोड़ देंगे। अब BCCI को सचिव पद पर नई नियुक्ति करनी होगी, जिसमें अरुण जेटली के बेटे और दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के प्रेसिडेंट रोहन जेटली का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। रोहन जेटली BCCI के नए सचिव बन सकते हैं। जय शाह की नियुक्ति के साथ, भारतीय क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान और नेतृत्व मिलने की उम्मीद है।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।