प्रति व्यक्ति प्रति माह डेटा खपत में उछाल, 32.3 GB पहुंचा आंकड़ा
जियो के ग्राहकों की संख्या 48 करोड़ 21 लाख के पार
औसत राजस्व प्रति यूजर (ARPU) बढ़कर ₹203.3 हुआ
नई दिल्ली, 17 जनवरी 2025 ,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: : देशभर में जियो के 5जी नेटवर्क से जुड़ने वाले ग्राहकों की संख्या 17 करोड़ के पार हो गई है। इस उपलब्धि के साथ जियो, चीन के बाहर दुनिया का सबसे बड़ा स्टैंडअलोन 5G ऑपरेटर बन गया है। जियो के नेटवर्क पर कुल डेटा खपत का 40% अब 5जी उपभोक्ता इस्तेमाल कर रहे हैं।
रिलायन्स ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दावा किया कि 5जी ग्राहकों में वृद्धि के साथ प्रति व्यक्ति प्रति माह डेटा खपत में भी बड़ा उछाल देखा गया है। दिसंबर 2024 तक यह आंकड़ा 32.3 GB प्रति व्यक्ति पहुंच गया, जो इंडस्ट्री में सबसे अधिक है। इस साल जियो नेटवर्क पर कुल डेटा खपत 4,651 करोड़ GB रही, जो पिछले साल की तुलना में 22.2% अधिक है।
मुकेश अंबानी ने जताई खुशी
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा,
“डिजिटल सेवाओं के क्षेत्र में मज़बूत वृद्धि का कारण ग्राहकों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी है। यह उपलब्धि बेहतर ग्राहक मिश्रण और 5जी नेटवर्क को अपनाने वाले उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या की बदौलत संभव हुई है। साथ ही, होम ब्रॉडबैंड सेवाओं में आकर्षक पेशकशों ने जियो की बाज़ार पर पकड़ और मजबूत कर दी है।”
आकाश अंबानी ने बताए भविष्य के प्लान
रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा,
“डिजिटल इंडिया मिशन को साकार करने के लिए हमने 5जी सेवाओं को देशभर में पहुँचाने के साथ-साथ फ़िक्स्ड ब्रॉडबैंड सेवाओं को टियर-1 शहरों से आगे बढ़ाया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तकनीकी नवाचार के जरिए हमने एक ऐसा डिजिटल भविष्य तैयार किया है जो आने वाले वर्षों तक देश को लाभान्वित करेगा।”
ग्राहकों और राजस्व में उछाल
2024 के अंत तक जियो के ग्राहकों की संख्या 48 करोड़ 21 लाख हो गई, जबकि तीसरी तिमाही में 33 लाख नए ग्राहक जुड़े। जियो का शुद्ध मुनाफा साल दर साल 26% बढ़कर ₹6,861 करोड़ हो गया। टैरिफ़ में वृद्धि और बेहतर सब्सक्राइबर मिक्स के कारण जियो का औसत राजस्व प्रति यूजर (ARPU) ₹203.3 तक पहुंच गया। कंपनी का दावा है कि टैरिफ़ बढ़ोतरी का पूरा असर अगले कुछ महीनों में दिखाई देगा।