प्रयागराज, 27 फरवरी 2025: महाकुंभ 2025 में रिलायंस जियो के 5जी नेटवर्क ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। शाही स्नान वाले दिन जियो के 5जी नेटवर्क पर 2 करोड़ से अधिक कॉल किए गए और 40 करोड़ से ज्यादा नेट सर्फिंग हुई। यह पहली बार है जब इतने छोटे क्षेत्र में इतने अधिक लोगों ने किसी नेटवर्क का इस्तेमाल किया हो। रिलायंस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त जानकारी दी।

महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक हुआ, जिसमें 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। भारी भीड़ को देखते हुए जियो ने नेटवर्क स्लाइसिंग, 700 मेगाहर्ट्ज़ बैंड में कैरियर एग्रीगेशन, वॉयस ओवर एनआर (5जी वॉयस) और एलटीई में 10 मेगाहर्ट्ज़ स्पेक्ट्रम की तैनाती जैसे विशेष उपाय किए। नेटवर्क की निगरानी के लिए पांच वार रूम भी बनाए गए।

एरिक्सन में रिलायंस जियो के कस्टमर यूनिट प्रमुख विजय शर्मा ने कहा, “हमें महाकुंभ के दौरान चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी बेहतरीन सेवा देने पर गर्व है। जियो ट्रू 5जी स्टैंडअलोन (एसए) नेटवर्क ने प्रयागराज में इस भव्य आयोजन के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं को शानदार नेटवर्क अनुभव प्रदान किया।”

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।