इंदौर, 7 अगस्त 2024 :
भारतीय महिला पहलवान विनेश फ़ोगाट के पेरिस ओलंपिक से बाहर हो जाने के बाद भारत सहित दुनिया के महान खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक अमेरिका के पाँच बार के विश्व विजेता और ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता जॉर्डन बरोज ने विनेश को सिल्वर मेडल दिये जाने की मांग की है। उन्होने तो यह तक कह दिया कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के नियमों को तत्काल बदला जाये। जोर्डन ने कहा 29 वर्षीय विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक में सफर प्रेरणादायक रहा है। साथ ही विनेश फोगाट ने सेमी फाइनल तक के सभी मुक़ाबले 50 किलोग्राम केटेगरी में नियमों का पालन करते हुए जीते हैं। ऐसे में सेमीफाइनल से पहले 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण इस मेहनती महिला रेसलर को सिल्वर मेडल से वंचित रखना अन्याय होगा।
हम आपको बता दें यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के लागू नियमों के मुताबिक यदि किसी खिलाड़ी का मैच से पहले 1 ग्राम वजन भी अधिक पाया जाता है तो उसे disqualify कर दिया जाता है। उधर विनेश को सिल्वर मेडल दिये जाने को लेकर भारतीय ओलंपिक दल की एक अपील भी आयोजन समिति के सामने लंबित है, जिसकी सुनवाई खबर प्रसारित किए जाने तक नहीं हो सकी है। खेल जानकारों के मुताबिक इस सुनवाई पर संशय बना हुआ है। यही वजह है कि देश और दुनिया के खेल प्रेमी भारत सरकार के सामर्थ्य पर सवाल खड़े कर रहे हैं। आपको बता दें कि इसके पहले केन्या की एक महिला खिलाड़ी के भी ओलंपिक से बाहर हो जाने पर केन्या सरकार के हस्तक्षेप के बाद उसे मेडल दिया गया था।