आईआरसीटीसी द्वारा विशेष यात्रा योजना
इंदौर, 10 मार्च 2025: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए “ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका एवं शिर्डी यात्रा” की घोषणा की है। यह यात्रा 25 मार्च 2025 को रीवा शहर से शुरू होगी और भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के माध्यम से विभिन्न तीर्थ स्थलों का दर्शन कराया जाएगा।
किन स्टेशनों से होगी ट्रेन की सुविधा?
यह ट्रेन रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, रानी कमलापति, शुजालपुर, इंदौर, देवास, उज्जैन और रतलाम स्टेशनों से होकर गुजरेगी। यात्री इन स्टेशनों से ट्रेन में सवार हो सकते हैं।
11 दिनों की यात्रा, 6 तीर्थ स्थलों के दर्शन
इस विशेष तीर्थयात्रा में यात्रियों को 10 रातें/11 दिनों का अनुभव मिलेगा, जिसमें वे द्वारका, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, शिरडी, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे।
जनसंपर्क अधिकारी रतलाम मण्डल, खेमराज मीना ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि यह विशेष ट्रेन 740 सीटों सहित 11 कोच की है। इसकी 40 प्रतिशत से अधिक बुकिंग को चुकी है। यात्रियों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
किराया और यात्रा सुविधाएं
यात्रा के लिए तीन श्रेणियों में टिकट उपलब्ध हैं:
स्लीपर (SL इकॉनमी) – ₹20,700/- प्रति व्यक्ति
3AC (स्टैंडर्ड श्रेणी) – ₹34,600/- प्रति व्यक्ति
2AC (कम्फर्ट श्रेणी) – ₹45,900/- प्रति व्यक्ति
आईआरसीटीसी इस सर्व-समावेशी टूर में निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान करेगा:
✔️ आरामदायक रेल यात्रा (विशेष LHB रेक)
✔️ ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन
✔️ गुणवत्तायुक्त बसों से दर्शनीय स्थलों का भ्रमण
✔️ यात्रा कार्यक्रम के अनुसार होटल में ठहरने की सुविधा
✔️ टूर एस्कॉर्ट्स और सुरक्षा व्यवस्था
✔️ यात्रा बीमा और हाउसकीपिंग सेवाएं
कैसे करें बुकिंग?
इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या अधिकृत एजेंट के माध्यम से टिकट बुक करा सकते हैं।
यात्रा से जुड़ी अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए यात्री निम्नलिखित आईआरसीटीसी कार्यालयों से संपर्क कर सकते हैं:
📍 भोपाल – 9321901862, 8287931723
📍 जबलपुर – 0761-2998807, 9321901832, 7021091459
📍 इंदौर – 0731-2522200, 9321901865, 9321901866, 8287931711, 8287931624
🚆 धार्मिक पर्यटन का यह अनूठा अवसर भक्तों के लिए आध्यात्मिक यात्रा का विशेष अनुभव प्रदान करेगा।