आउटर कॉलोनियों को बनाते थे निशाना, दिन में करते थे रैकी
इंदौर, 20 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: थाना कनाडिया पुलिस ने शातिर नकबजन गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के मुख्य आरोपी समेत उसके चार अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी रिश्तेदार हैं और बायपास से लगी आउटर कॉलोनियों में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इन आरोपियों से चोरी की गई नकदी और वाहनों को भी जब्त किया है।
मुख्य आरोपी समेत पांच गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी जीतू उर्फ छीतू (29), राकेश बघेल (28), अजय मेहड़ा (19), राकेश उर्फ छोटू (19) और हरीश बिडारे (19) शामिल हैं। ये सभी इंदौर के अलग-अलग इलाकों के निवासी हैं और लंबे समय से चोरी, नकबजनी, लूट और डकैती जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं।
पुलिस की कार्यवाही
जोन-2 डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा और एडीसीपी अमरेन्द्र सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि तकनीकी संसाधनों और पारंपरिक तरीकों का इस्तेमाल कर मुख्य आरोपी जीतू को 17 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपनी गैंग के अन्य सदस्यों के नाम बताए, जिन्हें 18 जनवरी को गिरफ्तार किया गया।
घटनाओं का विवरण
एसपी विला, बायपास रोड (26 नवंबर 2024)
फरियादी अभिषेक हारदे के घर से सोने-चांदी के गहने, नकदी और एक होंडा एक्टिवा चोरी हुई।
संपत हिल्स, बिचौली मर्दाना (12 जनवरी 2025)
फरियादिया डॉ. यामिनी पटेल के फ्लैट से सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी की गई ।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार आरोपियों पर इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों मामले दर्ज हैं। इनमें चोरी, नकबजनी और डकैती जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। पूछताछ में उन्होंने कनाडिया, तिलक नगर, विजयनगर और खंडेल थाना क्षेत्रों में घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।
आरोपीगणों से थाना कनाडिया के दोनों अपराधों में पुलिस ने सोने का टॉप्स 01 जोड़ , सोने के कांटे 01 जोड़, सोने का पेंडल 01 नग चाँदी की कटोरी 01 नग, चाँदी की पायलें 01 जोड़, चांदी की मूर्तियाँ 02 नग, चाँदी के सिक्के 15 नग, नगदी 20 हजार रुपये, तथा चोरी के रुपये से खरीदे गये वाहन बजाज पल्सर एन एस 125, टीवीएस राडो स्कूटी कुल कीमती 03 लाख रुपये जब्त की हैं।
पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और घरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया है।