इंदौर, 5 मार्च – एरोड्रम थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक कपड़ा ब्रोकर की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान और घटना का खुलासा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सचिन चोपड़ा (41), पिता शांतिलाल चोपड़ा, निवासी कालानी नगर के रूप में हुई है। सुबह करीब 11 बजे सचिन की मां उसे देखने उसके कमरे में गई तो वह बिस्तर पर बेसुध पड़ा था। परिजनों और पड़ोसियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि सचिन की मौत दम घुटने से हुई है। इसके बाद रात 8:10 बजे एरोड्रम पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया

टीआई का बयान – शराब पीने का था आदी

एरोड्रम थाना प्रभारी तरुण सिंह भाटी के मुताबिक, सचिन शीतला माता बाजार में कपड़ा ब्रोकर का काम करता था और शराब पीने का आदी था। वह रोज की तरह देर रात घर आया और अपने कमरे में सोने चला गया था।

हत्या की संभावित वजहें

1. पत्नी से विवाद

जांच अधिकारी उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह रघुवंशी के अनुसार, सचिन का उसकी पत्नी प्रज्ञा से विवाद चल रहा था। प्रज्ञा अपने 5 साल के बेटे के साथ काफी समय से मायके में रह रही थी।

2. परिचित की भूमिका संदेहास्पद

बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात सचिन एक परिचित के साथ घर आया था और दोनों एक साथ कमरे में सो गए थे।

  • सीसीटीवी फुटेज में यह सामने आया है कि परिचित सुबह 7:40 बजे घर से जाता हुआ नजर आया
  • पुलिस को संदेह है कि इसी परिचित ने किसी बात को लेकर सचिन की गला घोंटकर हत्या कर दी

पुलिस की अगली कार्रवाई

  • पुलिस परिचित की तलाश कर रही है और उसके पकड़े जाने के बाद ही हत्या की असली वजह सामने आ सकेगी।
  • घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
  • सचिन के दोस्तों और परिवारजनों से पूछताछ की जा रही है।

मामले की जांच जारी, पुलिस हत्यारे की तलाश में

फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *