कर्नाटक के राज्यपाल ने लिया प्रमाण सागर महाराज का आशीर्वाद

इंदौर, 21 जुलाई 2024

आज रविवार को कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम थावरचंद गहलोत ने प्रमाण सागर महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। महामहिम के साथ इंदौर के लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद रहे।

धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर चातुर्मास कमेटी के प्रमुख मुकेश पाटोदी, अशोक रानी डोशी, नवीन आनंद, गोधा हर्ष जैन आदि कमेटी पदाधिकारियों ने बहुमान कर सम्मान किया। महामहिम और सांसद ने अभय प्रशाल इनडोर स्टेडियम, इंदौर में परम पूज्य मुनिश्री 108 प्रमाणसागर जी महाराज ससंघ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं गुरु देव का बहु चर्चित कार्यक्रम ‘शंका समाधान’ में भी शामिल हुए।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।