अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत

इंदौर, 20 जून 2024

7724038126

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत ने आज जमानत दे दी है। ये जमानत केजरीवाल को कथित शराब घोटाले से जड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दी है। केजरीवाल कल जेल से बाहर आ सकते हैं। केजरीवाल 2 जून से जेल में बंद थे। इसके पहले उन्हें चुनाव प्रचार के लिए जमानत का लाभ दिया गया था। कोर्ट के आदेश के बाद 2 जून को वापस जेल चले गए थे। केजरीवाल के जेल से छूटने पर आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर है।

आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा, सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं ।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।