रात्रिकालीन संचालन पर लसुडिया पुलिस की कार्यवाही

इंदौर, 13 अप्रैल 2025: थाना लसुडिया क्षेत्र में स्थित बैंगर पब-बार द्वारा रात्रि में निर्धारित समय के पश्चात संचालन किए जाने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून/अपराध) अमित सिंह के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई।

एडिशनल डीसीपी ज़ोन 2 अमरेन्द्र सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 12 अप्रैल 2025 को रात्रि लगभग 12:00 बजे बैंगर पब-बार, देवास नाका चौराहा खुला होने की सूचना पर थाना लसुडिया पुलिस मौके पर पहुंची। निरीक्षण के दौरान पब-बार खुला पाया गया। संचालक लारेंस पिता पेट्रीक एंथोनी निवासी गुलमोहर परिसर, बिचोली मर्दाना, इन्दौर एवं उनके साझेदार बसंत पिता अक्षय कुमार राउत निवासी अरण्य नगर, स्कीम नं. 78, इन्दौर के विरुद्ध थाना लसुडिया पर अपराध क्रमांक 403/2025 धारा 223 बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. लारेंस पिता पेट्रीक एंथोनी
  2. बसंत पिता अक्षय कुमार राउत

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।