फ़ाइल फोटो

7 राज्यों की 57 संसदीय सीटों पर 904 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज

सुबह 09 बजे तक 11.3 प्रतिशत मतदान सम्पन्न

निरवर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से लड़ रहे चुनाव, कंगना रनौत मंडी से

इंदौर/ नई दिल्ली

17 वीं संसद के लिए लोकसभा निर्वाचन 2024 के 7वें आखिरी चरण का चुनाव आज है। सुबह 09 बजे तक 11.3 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हो चुका है। सातवें चरण में 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 संसदीय सीटों पर 904 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। 4 जून को मतगणना होगी। उसके बाद तय होगा कि कि किसकी सरकार बनेगी। मोदी का जादू चलेगा या इंडी गंठबंधन बाजी मारेगा।

7 राज्यों की 57 सीटों पर 904 प्रत्याशी मैदान में हैं। पंजाब और उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 13-13 सीटें हैं। बिहार में 8 ओड़ीशा में 6 सीटों पर चुनाव है।

राज्य- सीट- प्रत्याशी

पंजाब-13-328

उत्तर प्रदेश-13-144

पश्चिम बंगाल-9-124

बिहार-8-134

ओड़ीशा-6-66

हिमाचल प्रदेश-4-37

झारखंड-3-52

चंडीगढ़-1-19

इन 6 सीटों पर केंद्रीय मंत्री मैदान में हैं

सीटमंत्रीमंत्रालय
वाराणसीनरेंद्र मोदीप्रधानमंत्री
आराआरके सिंहऊर्जा मंत्री
महराजगंजपंकज चौधरीवित्त राज्य मंत्री
मिर्जापुरअनुप्रिया पटेलवाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री
चंदौलीमहेंद्रनाथ पांडेयभारी उद्योग मंत्री
हमीरपुरअनुराग ठाकुरखेल मंत्री

चर्चित सीट –भाजपा-कांग्रेस

वाराणसी- नरेंद्र मोदी- अजय राय

हिमाचल प्रदेश- मंडी- कंगना रनौट- विक्रमादित्य सिंह

हिमाचल प्रदेश –हमीरपुर –अनुराग ठाकुर-

बिहार- पटना साहिब-रवि शंकर प्रसाद- अंशुल अविजित

पाटलीपुत्र- रामकृपाल यादव- मीसा भारती (राजद)

गोरखपुर- रवि किशन- काजल निसाद (सपा)