इंदौर, 14 नवंबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: मध्य प्रदेश लोकायुक्त ने इंदौर नगर निगम के तत्कालीन अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन (आईएएस) के खिलाफ मिली शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है । जैन पर अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करने का आरोप है । जैन ने न्यूजओ2 से अपना पक्ष रखते हुए बताया कि उन्हें इस मामले में बहुत कुछ नहीं पता है और न ही उन्हें लोकायुक्त से कोई नोटिस मिला है।

मेरी इंदौर नगर निगम में अपर आयुक्त के रूप में अक्टूबर 2022 में नियुक्ति हुई थी। शिकायत में जिन भवनों के जिक्र की बात सामने आ रही है, वे एक दशक से अधिक प्राचीन हैं। यह मेरी नियुक्ति से पहले का मामला है। मुझे इस मामले में बहुत कुछ नहीं पता है न ही मुझे लोकायुक्त से कोई नोटिस मिला है।
सिद्धार्थ जैन,अपर कलेक्टर (भोपाल)
तत्कालीन अपर आयुक्त, इंदौर नगर निगम

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।