इंदौर,15 अक्टूबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126। मध्य प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था, नशा खोरी को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले विधायकों को भाजपा संगठन ने आज तलब किया । दरअसल केवल कानून व्यवस्था की ही बात नहीं है, लचर प्रशासनिक व्यवस्था को भी तमाम जनप्रतिनिधि अब दबी जुवान स्वीकार करने लगे हैं । ऐसे में आगामी उपचुनाव की आहट ने मप्र भाजपा और सूबे के मुखिया डॉ मोहन यादव को डेमेज कंट्रोल जैसा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है । चिंता जनक बात यह है कि अब भी सवाल नागरिक सेवाओं, सुविधाओं और सुरक्षा का नहीं है । अब भी सत्तासीन भाजपा, सड़कों पर उभरे इस भीतरी विरोध को चुनाव प्रबंधन तक ही सीमित कर आंक रहा है । वैसे इसमें कोई दो राय नहीं है, कि चुनाव प्रबंधन में भाजपा  की कोई सानी नहीं है। अब तक के सियासी घटनाक्रमों को हमने इस वीडियो में समेटने का प्रयास किया है। इस सिलसिले को देखिये :-लिंक क्लिक करिए :-

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।