इंदौर, 21 अगस्त 2024


भारत वर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ संरक्षिणी महासभा मध्यप्रदेश प्रांत के पदाधिकारियों की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र अंजु सेठी द्वारा केंद्रीय पदाधिकारियों के अनुमोदना से की गई ।

  • कैलाश दमयंती लुहाडिया को महामंत्री नियुक्त किया गया है।
  • राकेश ज्योति पाटनी को कोषाध्यक्ष का पदभार सौंपा गया है।
  • राजेश मुक्ता जैन को प्रदेश प्रचार प्रसार प्रभारी के रूप में मनोनीत किया गया है।

इन नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके मनोनयन पर श्री इन्द्र वीणा सेठी टी, मंजु वेद, हंसमुख गांधी, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, दिगम्बर जैन समाज के सामाजिक सांसद के मंत्री डॉ. जैनेन्द्र जैन, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, राजीव जैन बंटी, प्रदीप बडजात्या, कमल रावका और महेंद्र निगोतिया द्वारा हार्दिक बधाई दी गई है।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।