भोपाल/इंदौर, 09 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष (कार्यवाहक) मनोहर ममतानी ने विगत दिनों विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के चार मामलों का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है।
1. बिना नल कनेक्शन भेजा हजारों का बिल
भोपाल जिले के कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में एक मामला सामने आया, जिसमें लालघाटी गुफा मंदिर क्षेत्र के निवासी ने शिकायत की कि बिना नल कनेक्शन लिए ही उन्हें हजारों रुपए का नल का बिल भेज दिया गया। पीड़ित ने नगर निगम के वार्ड कार्यालय से लेकर महापौर तक शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आयोग ने इस मामले में नगर निगम आयुक्त, भोपाल से 15 दिनों में जांच कर कार्रवाई का प्रतिवेदन मांगा है।
2. सीढ़ियों के नीचे बने हौज में गिरने से मासूम की मौत
इंदौर के आजाद नगर क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां दो साल का मासूम खेलते-खेलते सीढ़ियों के नीचे बने हौज में गिर गया और उसकी मौत हो गई। आयोग ने कलेक्टर, इंदौर से जांच कर मृतक के परिजनों को शासन की योजना के तहत आर्थिक मुआवजा दिलाने के संबंध में एक माह में प्रतिवेदन देने को कहा है।
3. ओवरब्रिज से गिरने पर युवक की मौत
विदिशा जिले के खरी फाटक ओवरब्रिज पर रेलिंग की कमी के चलते एक और हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। चार माह में इस ब्रिज से गिरने की यह तीसरी घटना है। आयोग ने कलेक्टर, विदिशा से ओवरब्रिज पर रेलिंग की ऊंचाई बढ़ाने और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए गए उपायों की रिपोर्ट एक माह में मांगी है।
4. दबंगों ने परिवार को गांव से निकाला, जान से मारने की धमकी
मुरैना जिले के रिठौरा थाना क्षेत्र के पढ़ावली गांव में दबंगों द्वारा एक परिवार को मारपीट कर गांव से बाहर निकालने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ितों के खेत की फसल भी आरोपियों द्वारा पशुओं से नष्ट कराई जा रही है। पुलिस की निष्क्रियता को लेकर पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है। आयोग ने पुलिस अधीक्षक, मुरैना से तीन सप्ताह में पीड़ित परिवार की सुरक्षा और गांव में सुरक्षित रूप से रहने के लिए की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन मांगा है।