जैन समाज के साथ महाराष्ट्र सरकार का विश्वासघात, जैन समाज में गहरा रोष

इंदौर, 17 अप्रैल 2025 : महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुंबई के विरले पार स्थित 30 साल पुराने भगवान पार्श्वनाथ जैन मंदिर को तोड़े जाने के बाद जैन समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। विश्व जैन संगठन और जिन शासन एकता संघ के प्रचारक राजेश जैन दद्दू और अध्यक्ष मयंक जैन ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सरकार ने जैन समाज की आस्था को आघात पहुँचाया है। जबकि यह मामला कोर्ट में चल रहा है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई से पहले ही बीएमसी द्वारा मंदिर पर बुलडोजर चला दिया गया।

हैरानी की बात यह है कि 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बावजूद यह खबर लिखे जाने तक किसी भी मुख्य धारा की मीडिया में यह खबर प्रकाशित नहीं हुई है।

प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि समाज के लोगों ने बार-बार प्रशासन से निवेदन किया कि यह मंदिर उनकी आस्था और विश्वास का प्रतीक है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने मंदिर को तोड़ दिया। धार्मिक ग्रंथ शास्त्र भी जमीन पर पड़े पाये गए। मयंक जैन ने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है, सरकार लगातार जैन समाज के साथ अन्याय और अत्याचार कर रही है। इसी के साथ मध्यप्रदेश के जबलपुर में भी बीजेपी नेताओं द्वारा जैन समाज की तुलना रावण से किए जाने और अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल से समाज की भावना और अधिक आहत हुई है। इन दोनों घटनाओं से संपूर्ण जैन समाज में दुख और आक्रोश है।

जबलपुर में जैन समाज ने किया थाने का घेराव

भाजपा नेता की कथित ऑडियो में जैन समाज के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा

15 अप्रैल 2025: आपको बता दें कि मप्र के जबलपुर में कथित रूप से दो स्थानीय भाजपा नेताओं की कथित ऑडियो वायरल हुई हैं । इस वायरल ऑडियो में महिला नेत्री कह रही हैं जिस तरह हम मुस्लिमों के पीछे पड़े कि वे अब पाकिस्तान जाएं। इसी तरह जैनों के…उधर इस महिला से बात करने वाला शख्स कह रहा है जैन और मुस्लिम एक हैं। जैनों की तुलना रावण से भी की गई। इस कथित ऑडियो के वायरल होने के बाद जबलपुर की समाज ने पुलिस थाने का घेराव किया और आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की। तो उधर बताया जा रहा है कथित ऑडियो में विधायक के पीए शैलेन्द्र राजपूत की आवाज है। राजपूत ने भी थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें उनका दावा है कि उनकी आवाज की नकल की गई है, वह आवाज उनकी नहीं है। पुलिस ने audio की फोरेंसिक जांच करवाने का कहा है।

समाज के नेताओं ने स्पष्ट किया कि अब जैन समाज चुप नहीं बैठेगा। संपूर्ण जैन समाज एकजुट होकर सरकार के इस रवैये का विरोध करेगा और अपनी आस्था की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगा।

“अब हमारी आस्था पर वार नहीं सहेंगे, जैन समाज एकजुट होकर करेगा सरकार का विरोध” – राजेश जैन दद्दू

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *