महावीर जयंती के अवसर पर फ्री हेल्थ कैंप , जैन संस्था द्वारा आयोजित

मनोरमगंज में सुबह 9:30 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित शिविर का लें लाभ

इंदौर, 09 अप्रैल 2025: राष्ट्रीय जैन श्वेतांबर फाउंडेशन ट्रस्ट (रजि.) एवं बी.एन. कालानी बिल्डिंग ट्रस्ट (रजि.) के संयुक्त तत्वावधान में महावीर जयंती के अवसर पर 13 अप्रैल (रविवार) को मानव सेवा हेतु एक विशेष नि:शुल्क रोग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर इंदौर स्थित पार्श्व आरोग्यम ट्रस्ट हॉस्पिटल, बी.एन. कालानी कम्युनिटी हॉल, शांतिनगर, मनोरमागंज में आयोजित होगा।

शिविर में दंत रोग, नेत्र रोग एवं कैंसर रोग से संबंधित जांच व परामर्श की सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। शिविर का समय सुबह 9:30 बजे से 12:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

शिविर की प्रमुख सुविधाएं:

  • दाँतों की जांच व नि:शुल्क परामर्श
  • ब्रेसेज व एलाइनर्स की जानकारी
  • दाँतों को सीधा करने के आधुनिक उपचार
  • मुँह से साँस लेना, जीभ से दबाकर बोलना, अँगूठा चूसने जैसी आदतों का उपचार
  • हॉट कॉटन या वक्लाना जैसी समस्याओं का समाधान
  • दंत स्वास्थ्य पर जागरूकता सत्र
  • ब्रश करने की सही तकनीक
  • दाँतों से जुड़ी बीमारियों की जानकारी व इलाज
  • टूटे हुए दाँतों का समाधान

इसके अतिरिक्त, आर.आर. केट टीम द्वारा महिलाओं के लिए कैंसर की जाँच, शंकरा नेत्रालय की टीम द्वारा आँखों की नि:शुल्क जाँच, और विशेषज्ञ फिजियोथेरपिस्ट द्वारा उचित परीक्षण व परामर्श भी उपलब्ध रहेगा।

शिविर में भाग लेने वाले विशेषज्ञ डॉक्टर:

  • डॉ. एस.एस. नैय्यर (कैंसर रोग विशेषज्ञ)
  • डॉ. सुरभि वाधवानी, डॉ. हीना मंशारामानी (दंत रोग विशेषज्ञ)
  • डॉ. रिचा वर्मा (सीनियर फिजियोथेरपिस्ट)

शिविर के लाभार्थी: विक्रम श्रीमाल एवं परिवार

संपर्क: 70891-31032, 70899-31032

इस आयोजन को सफल बनाने में प्रकाश भटेचा (अध्यक्ष), डॉ. हेमंत जैन (उपाध्यक्ष), जितेन्द्र जैन (महामंत्री), विक्रम श्रीमाल (कोषाध्यक्ष), पंकज गोयलका एवं अरुण कोठारी (कार्यकारी सदस्य) सहित अन्य पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *