स्वर्ण रथ के सारथी बनने का सौभाग्य मिला मुकेश – चंदन बाला पाटोदी परिवार को
इंदौर।
भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के शुभ अवसर पर गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 को दिगंबर जैन समाज इंदौर द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह शोभायात्रा दोपहर 2:30 बजे विश्व प्रसिद्ध कांच मंदिर से आरंभ होगी।
प्रभु महावीर विराजित होंगे स्वर्ण रथ पर

दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार जी पाटोदी एवं प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि इस वर्ष भी शोभायात्रा में स्वर्ण रथ के रजत सिंहासन पर भगवान महावीर को विराजित किया जाएगा।
स्वर्ण रथ के सारथी बनने का सौभाग्य इस वर्ष मुकेश – चंदन बाला पाटोदी परिवार को प्राप्त हुआ है, जो इस रथ को संचालन करेंगे।
शोभायात्रा की विशेषताएं
जुलूस शुभारंभकर्ता होंगे: नवीन – शिवानी गोधा
समन्वयक: विनय बाकलीवाल
शोभायात्रा में भाग लेंगे:
2 प्रसिद्ध बैंड
7 घोड़े
5 बग्घियां
सोशल ग्रुप्स व संगठनों की मनमोहक झांकियां
संत-समागम व भक्तों की विशेष भूमिका
समाज के महामंत्री सुशील पांड्या एवं राकेश विनायका ने बताया कि इस शोभायात्रा में 100 से अधिक साधु-संतों के शामिल होने की संभावना है।
यात्रा में श्वेत वस्त्रों में पुरुष एवं केसरिया/लाल परिधान में महिलाएं भाग लेंगी, जो शोभा को और बढ़ाएंगे।
यात्रा का मार्ग व समापन समारोह
यात्रा प्रमुख संयोजक प्रिंसपाल टोंग्या ने जानकारी दी कि शोभायात्रा का मार्ग होगा:
कांच मंदिर → लोहार पट्टी → मल्हारगंज → गोरा कुंड → राजवाड़ा → किशनपुरा → जवाहर मार्ग → कांच मंदिर
यात्रा के समापन पर
साधु-संतों के प्रवचन होंगे
श्रीजी का अभिषेक सूर्यास्त पूर्व शाम 6:10 बजे होगा
आत्मीय सहभोज की व्यवस्था इतवारिया बाजार पर की गई है
समाजजन से सहभागिता की अपील
समाज के वरिष्ठजन एम.के. जैन, मनोहर झांझरी, डी.के. जैन (डीएसपी), राजेंद्र सोनी, मनीष गंगवाल, देवेंद्र सोगानी, ऋषभ पाटनी, सतीश जैन, रितेश पाटनी, मधुर जैन, संगीता काला, आशीष जैन सूतवाला, संजय पापड़ीवाल, संजय जैन अहिंसा, निलेश कासलीवाल, मनीष जैन आदि ने सभी समाजजनों से शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की है।