राजेश जैन दद्दू, इंदौर

04 अगस्त 2024

7724038126

जैन गणित के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध कार्य हेतु त्रिलोक शोध संस्थान हस्तिनापुर (मेरठ) द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाने वाला प्रतिष्ठित महावीराचार्य पुरस्कार 2024 इस वर्ष प्रख्यात गणितज्ञ एवं मैसूर विश्वविद्यालय, मैसूर की पूर्व प्राध्यापक प्रोफेसर पद्मावथम्मा को प्रदान किया जाएगा।

पुरस्कार के प्रायोजक एवं संयोजक प्रोफेसर डॉक्टर अनुपम जैन, इंदौर ने बताया कि इस पुरस्कार के अंतर्गत ₹51,000 की राशि, शाल, श्रीफल, एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

विगत वर्षों में इस पुरस्कार से पद्मश्री प्रोफेसर आर सी गुप्त (झांसी), प्रोफेसर एस सी अग्रवाल (मेरठ), और प्रोफेसर एस के बंडी (इंदौर) को सम्मानित किया जा चुका है।

डॉक्टर जैन ने बताया कि पुरस्कार समर्पण समारोह परम पूज्य गणिनी प्रमुख आर्यिकाश्री ज्ञानमती माताजी के ससंघ सानिध्य में श्री ऋषभदेव दिगंबर जैन तीर्थ, बड़ी मूर्ति रायगंज, अयोध्या में 1 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।