महापौर मेगा रोजगार मेला 11 मई को इंदौर में आयोजित होगा

इंदौर। नगर पालिक निगम एवं जिला प्रशासन इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में महापौर मेगा रोजगार मेला – 2025 का आयोजन 11 मई 2025 को दशहरा मैदान, इंदौर में किया जाएगा। मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक किया जाएगा।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में 100 से अधिक राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ भाग लेंगी, जो आईटी, बीपीओ, बैंकिंग, मैन्युफैक्चरिंग, हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिक्स, रिटेल और टेलीकॉम सहित विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित होंगी। मेले में 10,000 से अधिक रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।

फ्रेशर्स और अनुभवी उम्मीदवारों के लिए ऑन-साइट इंटरव्यू और दस्तावेज़ सत्यापन की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक कंपनी के लिए अलग बूथ होगा। करियर काउंसलिंग सत्र और प्रोफेशनल नेटवर्किंग के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।

दिव्यांगजन, महिलाओं और अन्य प्रतिभागियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई हैं। शहर के विभिन्न हिस्सों से नि:शुल्क परिवहन (सिटी बस सेवा) उपलब्ध होगी।

मेले में भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता 10वीं/12वीं/आईटीआई/डिप्लोमा/स्नातक/परास्नातक निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है।

पंजीकरण वेबसाइट www.indorenagarnigam.org पर उपलब्ध है।


ईमेल: [email protected]

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *