महापौर संजय सेतु जीवन रेखा मार्ग का निरीक्षण

 बाधक निर्माण हटाने के साथ ही करें नागरिकों को विस्थापित-महापौर

 निर्माण कार्य समय सीमा में हो पूर्ण

इंदौर, 12 जून 2024

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने संजय सेतु जीवन रेखा मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर भार्गव ने सड़क निर्माण की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं को तत्काल हटाया जाए, नागरिकों को भी स्थापित करें और कार्य को शीघ्रता से पूरा किया जाए ताकि शहरवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

महापौर ने उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय-सीमा के भीतर काम पूरा करने के साथ-साथ सड़क निर्माण की मजबूती और टिकाऊपन पर भी ध्यान दिया जाए।

निरीक्षण के दौरान महापौर ने अधिकारियों के साथ विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की और कहा कि शहर के विकास के लिए यह परियोजना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस दौरान उनके साथ आयुक्त शिवम् वर्मा, क्षेत्रीय विधायक गोलू शुक्ला और निगम व स्मार्ट सिटी के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।