इंदौर,01 मार्च 2025

इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थ मामले में आरोपी आमिर गौरी निवासी इंदौर एवं अयान खान को 88 ग्राम MD ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की विवेचना के दौरान नाइजीरियन सहित दो अन्य आरोपियों को भी 28 ग्राम MD ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया। कुल मिलाकर इस प्रकरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 116 ग्राम MD ड्रग्स जब्त की गई थी।

प्रकरण में आरोपी आमिर गौरी जमानत पर रिहा होने के बाद विदेश भागने की संभावना को देखते हुए क्राइम ब्रांच ने माननीय न्यायालय में उसके पासपोर्ट जब्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था।

इस आवेदन पर सुनवाई के दौरान आरोपी आमिर गौरी ने दुबई एवं सऊदी अरब में अपने व्यावसायिक कार्यों के चलते यात्रा आवश्यक बताते हुए पासपोर्ट जब्त न करने की अपील की थी। हालांकि, न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एवं आरोपी के विदेश यात्रा के इतिहास को ध्यान में रखते हुए उसका पासपोर्ट जमा करने का आदेश दिया।

अब क्राइम ब्रांच आरोपी का पासपोर्ट जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही आरोपी केवल न्यायालय की अनुमति से ही किसी धार्मिक या व्यावसायिक यात्रा के लिए विदेश जा सकेगा।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।