इंदौर, 6 मई 2025
राज्य सरकार नागरिक सुरक्षा को लेकर सक्रिय नजर आ रही है। इसी क्रम में गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रदेश के पाँच प्रमुख जिलों — ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और कटनी में 7 मई को हवाई हमले की स्थिति में नागरिक सुरक्षा का मॉक ड्रिल किया जाएगा। यह अभ्यास बुधवार को शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव गृह जे.एन. कंसोटिया ने जानकारी दी कि यह अभ्यास नागरिकों की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों को जांचने के लिए किया जा रहा है। अभ्यास के दौरान हवाई हमले का संकेत सायरन के माध्यम से दिया जाएगा। शाम 7:40 बजे ब्लैकआउट का अभ्यास होगा, जिसमें सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे घर और कार्यालय की लाइटें बंद करें एवं पर्दे लगाएं।
अभ्यास के दौरान विभिन्न विभागों जैसे पुलिस, सेना, रेलवे, स्वास्थ्य, और विमानन की भागीदारी से आगजनी, बचाव कार्य, अस्थायी अस्पताल और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने जैसी कार्यवाहियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
इंदौर में मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें संभागायुक्त दीपक सिंह, आईजी अनुराग, पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा और डीआईजी ग्रामीण निमेष अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभ्यास को लेकर भयभीत न हों, अफवाह न फैलाएं और प्रशासन को सहयोग करें ताकि यह अभ्यास सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।