भोपाल की सर्द सुबह थी, लेकिन शहर में जोश और गर्मी थी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की। हर तरफ चर्चा थी—कौन आएगा, क्या होगा, और सबसे बड़ी बात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या संदेश देंगे?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद मेज़बान थे, और उनकी आँखों में उम्मीद की चमक थी। वे जानते थे कि यह समिट सिर्फ निवेश का ही नहीं, बल्कि उनके नेतृत्व की परीक्षा भी है। मंच सजा था, देश-विदेश के दिग्गज उद्योगपति सामने बैठे थे, और फिर अचानक घोषणाकार ने ऐलान किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पधार रहे हैं!”

मंच पर मोदी और मोहन की मुलाकात

मोदी मंच पर आए और उनकी नज़र मोहन यादव पर पड़ी। गर्मजोशी से हाथ मिलाया और मुस्कुराते हुए बोले, “डॉ. मोहन, आपने वाकई कमाल कर दिया है।” यह सिर्फ प्रशंसा नहीं थी, यह था मोदी का भरोसा। मुख्यमंत्री मोहन यादव की आँखों में गर्व छलक उठा।

जैसे-जैसे समिट आगे बढ़ी, मोदी ने खुलकर मोहन यादव की तारीफ की। बोले, “मध्य प्रदेश में संभावनाएं अनंत हैं और मोहन जी के नेतृत्व में ये राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।” उनकी यह बात सुनकर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

महाकाल लोक की चर्चा

मोदी ने उज्जैन के महाकाल लोक की भी सराहना की और उद्योगपतियों से कहा, “महाकाल लोक जाइए, बाबा महाकाल का आशीर्वाद लीजिए और मध्य प्रदेश में निवेश कीजिए।” यह सिर्फ धार्मिक अपील नहीं थी, यह थी सांस्कृतिक जुड़ाव की रणनीति।

मोहन की रणनीति और मेहनत

डॉ. मोहन यादव ने समिट से पहले पूरे प्रदेश में रीजनल कॉन्क्लेव आयोजित किए थे, जहां उन्होंने स्थानीय उद्यमियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार उद्योग मित्र की भूमिका निभाएगी। 2025 को ‘उद्योग और रोजगार वर्ष’ घोषित करना भी उनकी सूझबूझ का ही नतीजा था। मोदी ने भी इस कदम की जमकर सराहना की।

मोहन बने मोदी के पसंदीदा मुख्यमंत्री

समिट खत्म होने के बाद भी मोदी की बातें गूंजती रहीं, “मोहन जी में वो काबिलियत है, जो मध्य प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।” इसके साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि मोहन यादव अब मोदी के पसंदीदा मुख्यमंत्री बन गए हैं।

राजनीति की नई दिशा

यह सिर्फ एक समिट नहीं थी, यह राजनीति की नई दिशा का संकेत थी। मोहन यादव ने अपनी रणनीति, मेहनत और नेतृत्व क्षमता से साबित कर दिया कि वे राजनीति के साथ-साथ विकास के भी माहिर खिलाड़ी हैं।

मध्य प्रदेश की नई शुरुआत

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट तो बस शुरुआत थी। मध्य प्रदेश ने देश के सबसे विकसित राज्य बनने की अपनी दौड़ का ट्रेलर दिखा दिया है। और इस दौड़ के नेतृत्व में हैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जिनके साथ हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन और बाबा महाकाल का आशीर्वाद।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।