इंदौर, 5 मार्च 2025: खजराना श्री गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी श्री मोहन जी भट्ट का आज निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार खजराना मुक्तिधाम में संपन्न हुआ।

श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे परिजनों, भक्तों और श्रद्धालुओं ने भावभीनी विदाई दी। उनके परिवार के सदस्य पुत्र पुनीत भट्ट, पौत्र उदित भट्ट, भतीजे विनीत, सुमित, धर्मेंद्र, अशोक, जयदेव, सतपाल, उमेश, पार्थ, ओशो, शिवम्, अनमोल, विकास व्यास, नवीन नागर, सार्थक, विराट, अर्व सहित अन्य परिजन शोकाकुल हैं।

भगवान श्री गणेश दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति।

🔹 newso2.com परिवार की ओर से दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित।


के.सी. सराफ विद्यालय के संस्थापक कुशल जी सराफ को अंतिम विदाई, देहदान एमजीएम मेडिकल कॉलेज को किया

इंदौर, 5 मार्च 2025: के.सी. सराफ विद्यालय, बदनावर के संस्थापक श्री कुशल जी सराफ का 2 मार्च को निधन हो गया। उनकी इच्छानुसार उनका पार्थिव शरीर एमजीएम मेडिकल कॉलेज को देहदान के लिए सौंप दिया गया।

उनकी स्मृति में 5 मार्च को रामबाग दादावाड़ी, इंदौर में सद्भावना सभा आयोजित की गई, जहां परिजनों और परिचितों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।

वे श्री अर्जुन जी सराफ के अनुज तथा विमलजी, स्व. प्रकाश जी, अशोकजी सराफ के बड़े भाई थे। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में श्री जय, विनय, कपिल, नितिन, अनमोल सराफ सहित उनके भतीजे एवं परिवारजन शामिल रहे।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। ॐ शांति।

🔹 newso2.com परिवार की ओर से दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित।


🔗 newso2.com

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।