इंदौर, 3 अप्रैल 2025: “इंदौर के व्यस्ततम देवास नाका चौराहे पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया! चलती दो पहिया वाहन में अचानक आग लग गई, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी ने बड़ा नुकसान होने से रोक लिया।
मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस शिवलाल विश्व कर्मा और प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह तोमर ने आग बुझाई। जब उन्होने वाहन के पीछे से उठता हुआ धुआं देखा तो उन्होने युवक को रोका। और पानी से आग बुझाई। वीडियो में दिखाया जा रहा वाहन जुपिटर है और धुआं पेट्रोल टैंक के पास से निकल रहा था। जरा सी देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन इंदौर पुलिस की मुस्तैदी ने हादसा रोक लिया।